भागलपुर, नवम्बर 16 -- भागलपुर । नवगछिया अनुमंडल के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के मेघल गांव में किसान की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। 55 वर्षीय मृतक का नाम नक्कू मंडल है। ग्रामीणों ने बताया कि वह शनिवार शाम को खेत में खाद डालने गए थे। रात में वह घर नहीं लौटे। सुबह ग्रामीणों ने उनका लहूलुहान शव खेत खेत में देखा। मामले की सूचना पर पुलिस व एफएसएल टीम घटना की जांच में जुट गई है। पुलिस के अनुसार गला रेतकर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है। रात में हुई इस घटना के बाद हमलावार अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। मामले को चुनावी रंजिश से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...