भागलपुर, जनवरी 2 -- भागलपुर। मंत्रिमंडल का विस्तार खरमास के बाद होगा। सियासी गलियारे में यह चर्चा जोरों पर है कि इस बार भागलपुर को मंत्रिमंडल में मौका मिल सकता है। जदयू और भाजपा खेमे में विभिन्न विधायकों की खासियत और समीकरण पर चर्चा होनी शुरू हो गई है। यदि इस बार मंत्रिमंडल में जगह मिली तो पिछले दो दशक का सूखा खत्म हो सकता है। अश्विनी चौबे के बाद भागलपुर का कोई विधायक मंत्रिमंडल में शामिल नहीं हुआ है। वैसे, भागलपुर को दो राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त पद दिया गया है। ई. शैलेंद्र को विधानसभा में सचेतक बनाया गया है। सचेतक को राज्यमंत्री का दर्जा मिला है। गोपालपुर विधायक बुलो मंडल अभी विधानसभा की जिला परिषद एवं पंचायती राज समिति के सभापति हैं। सभापति राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त होते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...