भागलपुर, अगस्त 31 -- भागलपुर । भागलपुर शहर समेत इससे सटे नाथनगर व सबौर इलाके में रविवार को गंगानदी का जलस्तर बढ़कर खतरे के निशान को पार कर गया। 31 अगस्त को सुबह 10 बजे जलस्तर 33.70 मीटर तक पहुंच गया। जलस्तर खतरे के निशान 33.68 मीटर से दो सेंटीमीटर अधिक है। इधर, जिले के सुल्तानगंज में जलस्तर खतरे के निशान 34.50 सेमी से 1.21 मीटर ऊपर 35.71 मीटर रहा। वहीं कहलगांव में जलस्तर खतरे के निशान 31.09 मीटर से 98 सेमी ऊपर 32.07 मीटर रहा। जलस्तर बढ़ने से नदी से सटे जिले के कई निचले इलाकों में पानी भर रहा है। दो दिन बाद से जलस्तर कम होने लगेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...