भागलपुर, सितम्बर 11 -- भागलपुर। गुरुवार को एसएसपी हृदय कांत क्राइम मीटिंग कर रहे हैं। इस दौरान दुर्गा पूजा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई। पूजा पंडाल के लिए लाइसेंस अनिवार्य बताया गया है। इसके अलावा विसर्जन रूट का भौतिक सत्यापन करने का भी निर्देश सभी थानेदार को दिया गया। गंभीर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के बाद फरार अपराधियों की जल्दी गिरफ्तारी के साथ ही कोर्ट से निर्गत गिरफ्तारी, इश्तेहार और कुर्की वारंट का समय पर निष्पादन करने को भी कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...