भागलपुर, जनवरी 31 -- भागलपुर। भागलपुर व्यवहार न्यायालय के निरीक्षण के लिए हाईकोर्ट के जस्टिस सह भागलपुर के इंस्पेक्टिंग जज गुरुवार की रात ही भागलपुर पहुंच गए। शुक्रवार को दोपहर में वे निरीक्षण के लिए भागलपुर कोर्ट परिसर पहुंचे। परिसर का निरीक्षण करने के बाद वे कोर्ट के कार्य का भी जायजा लेंगे। उनके कहलगांव भी जाने की संभावना है। सेंट्रल जेल में भी निरीक्षण के लिए वे जा सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...