भागलपुर, सितम्बर 19 -- भागलपुर। घंटाघर के पास स्थित साइबर कैफे में जाली सर्टिफिकेट बनाने वाले गिरोह के अन्य सदस्यों की पुलिस तलाश कर रही है। सूचना मिलने पर पुलिस ने छापेमारी कर कैफे से छह आरोपियों को गिरफ्तार किया था। उनके पास से विभिन्न विश्वविद्यालय और कॉलेज के नाम से बने जाली सर्टिफिकेट और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की है और उनके गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...