भागलपुर, मई 7 -- भागलपुर। जोगसर थाना क्षेत्र स्थित होटल के कमरे में आत्महत्या करने वाले युवक कुशाल के मोबाइल की जांच में घटना के पीछे का कारण पता चल सकेगा। मंगलवार को कुशाल का शव फंदे से लटका मिला था। पीरपैंती के रहने वाले कुशाल का सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है जिसमें उसने अपने इस कदम के लिए अपने चचेरे चाचा गोपाल ठाकुर को जिम्मेदार बताया है। परिजन ने बताया कि गोतिया से 30 बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। मृतक के मोबाइल को जब्त कर पुलिस जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...