भागलपुर, मई 8 -- भागलपुर। कुशाल ठाकुर आत्महत्या मामले में पुलिस आरोपी से पूछताछ नहीं कर सकी है। मंगलवार को शहर के एक होटल के कमरे में कुशाल का शव फंदे से लटका मिला था। सुसाइड नोट में उसने अपनी मौत के लिए चचेरे चाचा गोपाल ठाकुर को जिम्मेदार बताया था। मृतक के भाई मोहित ने भी बताया है कि गोपाल से जमीन को लेकर विवाद है। गोपाल सहित दो पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ नहीं कर सकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...