भागलपुर, नवम्बर 5 -- भागलपुर । कार्तिक पूर्णिमा पर बुधवार को जिले भर के गंगा घाटों पर स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। शहर के रिवर फ्रंट बरारी, बूढ़ानाथ घाट, अजगैवीनाथ मंदिर घाट सुल्तानगंज, बटेश्वर स्थान घाट कहलगांव समेत सबौर के गंगातट पर लाखों लोगों की आस्था की डुबकी लगाई। वहीं गंगा की धारा पर दीप प्रवाहित कर अपने जीवन के लिए मंगल कामना की। सुबह चार बजे से दोपहर 12 बजे तक सभी घाटों पर कीर्तन भजन जैसे विभिन्न धार्मिक आयोजन होते रहे। इधर, मंदिरों में भी पूजा पाठ के लिए लोग दिनभर आते रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...