भागलपुर, नवम्बर 14 -- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में डाले गए मतों की गणना आज सुबह सात बजे से शहर के दो मतगणना केंद्रों पर होगी। बरारी स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक व जीरोमाइल स्थित महिला आईटीआई में सात विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती होगी। विजेता बनकर मतगणना केंद्र से बाहर निकलने पर प्रत्याशियों को उनके समर्थन माला पहनाएंगे। ऐसे में शहर के आनंद चिकित्सालय रोड स्थित फूल मंडी में कोलकाता से क्विंटल गेंदा के फूलों की लड़ी मंगाई गई है। सुबह सुबह गया हावड़ा ट्रेन से फूलों को भागलपुर रेलवे स्टेशन पर उतारा जाएगा। फूल कारोबारी बबलू साह ने बताया कि एक क्विंटल या 100 किलो अतिरिक्त गेंदा की माला स्टॉक में रहेगा। इस समय शादी विवाह को लेकर इसकी मांग थी। वहीं मतगणना के दिन भी बिक्री बढ़ेगी। दोनों मतगणना केंद्र के बाहर शाम में माला का स्टॉल लगाएंगे। इधर, ति...