भागलपुर, नवम्बर 16 -- भागलपुर। भागलपुर रेंज के तीनों जिलों के विभिन्न थानों में दर्ज कांडों की फिर से आईजी समीक्षा शुरू करेंगे। चुनाव से पहले रेंज आईजी विवेक कुमार ने समीक्षा की थी। समीक्षा में कई कांडों के अनुसंधान में लापरवाही सामने आई थी जिसके बाद कई पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई थी। चुनाव समाप्त हो चुके हैं। अब एक बार फिर गंभीर और लंबित कांडों की समीक्षा शुरू होगी ताकि पता चल सके कि उक्त कांडों का अनुसंधान सही तरीके से किया गया या नहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...