भागलपुर, मई 3 -- भागलपुर। रविवार को एक पाली में होने वाली नीट परीक्षा की तैयारी को लेकर समीक्षा भवन में डीएम ने तमाम संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की। डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने मुख्यालय के निर्देश के मुताबिक कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन का निर्देश दिया। इसमें केंद्राधीक्षक से लेकर वीक्षक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट और पुलिसकर्मियों की भूमिका बताई गई। किस अधिकारियों को कितने बजे सेंटर पहुंचकर रिपोर्ट करनी है, यह भी बताई जाएगी। बता दें कि 14 सेंटरों पर रविवार को परीक्षा होनी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...