भागलपुर, फरवरी 25 -- भागलपुर। महाशिवरात्रि को लेकर बुधवार को जिले के सभी सरकारी दफ्तर और स्कूल-कॉलेज में अवकाश रहेगा। महाशिवरात्रि को लेकर राज्य सरकार ने अवकाश घोषित किया है। गुरुवार को फिर से सभी सरकारी दफ्तर खुल जाएंगे। महाशिवरात्रि को लेकर निजी शिक्षण संस्थानों में भी अवकाश घोषित रहता है। मंगलवार को कई दफ्तरों में कर्मियों की संख्या कम देखी गई। ये वे कर्मी हैं, जिन्होंने पीएम की सभा में ड्यूटी की थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...