भागलपुर, जून 11 -- भागलपुर। कबीर जयंती को लेकर बुधवार को जिले के सभी सरकारी कार्यालयों में ताले लटके रहे। राज्य सरकार ने कबीर जयंती को सामान्य अवकाश घोषित किया है। कार्यालयों में बंदी का असर शहर की यातायात व्यवस्था पर भी दिखा। दोपहर में कड़ी धूप में जाम नहीं लगने से लोगों ने राहत की सांस ली। स्कूल-कॉलेजों में अभी गर्मी की छुट्टियां चल रही है। इसलिए भी सड़कों पर बसों की आवाजाही कम दिखी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...