भागलपुर, मई 31 -- भागलपुर। बाईपास थाना क्षेत्र के अमरपुर - भागलपुर सड़क मार्ग पर डाटवाट मुहल्ला के समीप एक 14 वर्षीय किशोरी करिश्मा कुमारी सरदारपुर निवासी की मौत ऑटो के धक्के से घटना स्थल पर ही हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एक घंटे से अधिक समय के लिए सड़क को जाम कर दिया। पुलिस के वरीय अधिकारियों के द्वारा समझाने के बाद जाम को हटाया गया। जीरो माइल थानाघ्यक्ष मुरलीधर साह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने की प्रक्रिया की जा रही है। जाम को हटा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...