भागलपुर, फरवरी 21 -- भागलपुर। 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भागलपुर में होने वाली सभा का जायजा लेने के लिए आई एसपीजी की टीम ने शुक्रवार को हवाई अड्डा मैदान का निरीक्षण किया। एआईजी शिव कुमार झा ने भागलपुर के आईजी विवेक कुमार, डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी, एसएसपी हृदयकांत आदि के साथ बैठक की। इसके अलावा इंटेलीजेंस ब्यूरो के असिस्टेंट डायरेक्टर और कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने भी बिंदुवार जानकारी ली। केंद्रीय अधिकारियों ने मंच और पंडाल को भी देखा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...