भागलपुर, अप्रैल 7 -- भागलपुर। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में घटित गंभीर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों की जल्दी गिरफ्तारी और कोर्ट से निर्गत वारंट का तामिला समय पर कराने को लेकर एसएसपी हृदय कांत ने थानेदारों को निर्देश दिया है। एसएसपी ने हत्या, लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट और पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज कांडों के अभियुक्तों को जल्दी गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा कोर्ट से निर्गत गिरफ्तारी वारंट, इश्तेहार और कुर्की का तामिला भी समय पर कराने को कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...