भागलपुर, मई 7 -- भागलपुर। जिला परिवहन कार्यालय में पदस्थापित नए एमवीआई और ईएसआई के नाम पर ट्रक मालिकों से अवैध वसूली मामले में पुलिस से शिकायत की जाएगी। इस तरह की शिकायत लगातार मिल रही है कि अवैध वसूली में पेट्रोल पंप का इस्तेमाल किया जा रहा है। ट्रक मालिक पेट्रोल पंप पर ऑनलाइन पेमेंट कर रहे हैं और पंप के स्टाफ उतनी ही नगदी उक्त एमवीआई और ईएसआई को देते हैं। डीटीओ जनार्दन कुमार ने बताया कि इन घटनाओं में बाहरी लोग शामिल हैं। उनके द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर और फोटो भी प्राप्त हुआ है और इसको लेकर पुलिस अधिकारी से शिकायत की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...