भागलपुर, अगस्त 8 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता गंगानदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि के कारण अब पानी एनएच 80 पर चढ़ने लगा है। शुक्रवार को भागलपुर से कहलगांव के बीच सबौर के इंग्लिश गांव के पास एक निर्माणाधीन पुलिया के पास तेज धारा का प्रेशर काफी बढ़ गया है। प्रशासन की ओर से इस होकर भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गयी है। इधर, भागलपुर व सुल्तानगंज के बीच भवनाथपुर के पास एनएच पर एक फीट पानी बह रहा है। जलस्तर में बढ़ोतरी का सिलसिला रविवार तक जारी रहने का अनुमान लगाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...