भागलपुर, अगस्त 9 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। गंगा नदी के जलस्तर में शनिवार को भी उफान जारी रहा। भागलपुर व कहलगांव के बीच सबौर के इंग्लिश गांव के पास निर्माणाधीन पुलिया के डायवर्सन पर पानी की तेज धारा का प्रेशर बना हुआ है। वहीं सड़क के दोनों ओर पानी फैला हुआ है। इधर, भागलपुर से सुल्तानगंज के बीच भवनाथनपुर के पास सड़क पर तेजी से पानी बह रहा है। जलस्तर में वृद्धि का सिलसिला रविवार को भी जारी रहेगा। ऐसे में स्थिति और गंभीर होने की आशंका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...