भागलपुर, अगस्त 5 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। गंगानदी के जलस्तर में उफान के कारण नदी से सटे निचले इलाकों में तेजी से पानी भरता जा रहा है। नाथनगर से सुल्तानगंज के बीच एनएच 80 के दोनों ओर पानी का दबाव बढ़ता जा रहा है। हालांकि नये सिरे से एनएच के निर्माण के कारण सड़क की ऊंचाई बढ़ गयी है। पिछले साल की तुलना में इस बार कहीं भी सड़क के ऊपर से पानी नहीं बह रहा है। मुरारपुर, दोगच्छी व भवनाथपुर के आसपास लोग अपने मवेशी को सड़क के किनारे बांध रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...