भागलपुर, मई 12 -- भागलपुर। एएनएम आत्महत्या मामले में मेडिकल छात्र की गिरफ्तारी को लेकर सोमवार की शाम तक निर्णय लिया जाएगा। रविवार को युवती के आत्महत्या के बाद ही मेडिकल छात्र को हिरासत में ले लिया गया था। उससे कई घंटे तक पुलिस ने पूछताछ की। युवती के परिजनों ने आरोपी मेडिकल छात्र पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। परिजनों के आग्रह पर मेडिकल बोर्ड गठित कर युवती के शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...