भागलपुर, नवम्बर 21 -- भागलपुर। नगर निगम के खरीदे गए कंबलों की गुणवत्ता की रिपोर्ट आज उद्योग विभाग सौंप सकती है। इसको लेकर निगम में पूरी चर्चा है। चर्चा यह है कि जब तक रिपोर्ट नहीं आ जाती है। तब तक कंबल का वितरण नहीं हो पाएगा। हालांकि अभी कंबल की पहली खेप ही पहुंची है। बताया गया कि बीते साल उद्योग विभाग की रिपोर्ट में ही कंबल की घटिया क्वालिटी का पर्दाफाश हुआ था। जिसके बाद से पार्षदों ने काफी बवाल भी मचाया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...