भागलपुर, अक्टूबर 13 -- भागलपुर। बबरगंज थाना क्षेत्र के कुतुबगंज में छापेमारी के लिए पहुंची उत्पाद विभाग की टीम पर हमला करने के आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। शनिवार की रात शराब के अवैध कारोबार की सूचना पर उत्पाद विभाग के पदाधिकारी जवानों के साथ छापेमारी के लिए गए थे। उनके पहुंचते ही स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया। पदाधिकारियों से हाथापाई की और आरोपी को छुड़ा ले गए। वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। उत्पाद विभाग के पदाधिकारी के बयान पर बबरगंज थाना में केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...