भागलपुर, अगस्त 3 -- अलीगंज, निज संवाददाता। लगभग 700 सौ की आवादी वाला सहोरा पंचायत तथा अबगिला -चौरासा पंचायत के डार मुसहरी एवम बहछा मुसहरी के महादलित समुदाय के लोग पेयजल के लिए इस बहियार से उस बहियार ,जहा-तहा भटक रहे है, बरसात के मौसम में कीचड़ भरे खेत से पानी लाने को मजबूरी इनकी नियति बन गई है।इनकी सुधि लेने वाला कोई नही है, दोनो टोले का सीमांकन बीच सड़क है, सड़क के पूर्व सहोरा पंचयत व पश्चिम में अबगिला-चौरासा पंचयत,चार वर्ष पूर्व नल-जल योजना अंतर्गत जलमीनार बनाया गया लेकिन आज तक चालू नही हुआ, स्थानीय लोगो द्वारा बताया गया कि एक मार्क थ्री का नया चापाकल लगाया गया वो भी गुणवत्ता पूर्ण समान नही देने के कारण आज तक चालू नही हुआ,इस महादलित समुदाय के टोले में सुबह- शाम पानी कहा से लाये इसकी चिंता बनी रहती है,इनलोगो के घर से कितनी भी दूरी पर बोरिंग...