भागलपुर, अगस्त 8 -- भागलपुर। बाढ़ प्रभावितों के शरण स्थल पर जिला प्रशासन ने सुविधाएं देनी शुरू कर दी है। यहां बीती रात ही जेनरेटर से बिजली सुविधा मुहैया कराई गई थी। अब यहां पीएचईडी द्वारा शौचालय और पानी की टोटी लगाई जा रही है। इसके अलावा नगर निगम द्वारा सफाई भी कराई जा रही है। बाढ़ प्रभावितों के ठहरने और मवेशियों के स्थल पर चूना-ब्लीचिंग आदि का छिड़काव किया जा रहा है। एडीएम (आपदा प्रबंधन) कुंदन कुमार ने बताया कि पशुओं की सूची बन रही है। ताकि रजिस्ट्रेशन के हिसाब से इन लोगों को चारा, आहार आदि मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...