भागलपुर, जुलाई 6 -- भागलपुर। आर्म्स एक्ट के कांडों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी में तेजी आएगी। एसएसपी हृदय कांत ने इसको लेकर सभी थानेदारों को निर्देश दिया है। आगामी चुनाव को देखते हुए आर्म्स एक्ट मामलों में सख्ती की जा रही है। जिन इलाकों से पहले हथियार की बरामदगी हुई है उन जगहों पर कड़ी नजर रखने को कहा गया है। जिले की बात करें तो लोदीपुर, गोराडीह, कहलगांव, सुल्तानगंज, विवि, नाथनगर सहित अन्य थाना क्षेत्रों में हथियार की बरामदगी हो चुकी है। कई जगहों से मिनी गन फैक्ट्री का भी खुलासा हो चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...