भागलपुर, अप्रैल 29 -- भागलपुर। जिले में दस हजार से अधिक वाहन के आरसी में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है। इस मामले को लेकर डीटीओ जनार्दन कुमार ने सख्ती करने का दिशा - निर्देश दिया है। पूरे जिले में आरसी में मोबाइल लिंक कराने को लेकर अभियान चलाया जाएगा। डीटीओ ने बताया कि मोबाइल नंबर अपडेट नहीं रहने के कारण कई तरह की तकनीकी दिक्कतें आती है। फाइन होने पर इसकी सूचना वाहन मालिक को नहीं मिल पाता है। उन्होंनें कहा कि घर बैठे भी मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...