भागलपुर, अगस्त 29 -- भागलपुर। पाकिस्तान के तीन आतंकियों के बिहार में घुसपैठ को लेकर भागलपुर पुलिस सतर्क है और उनकी तलाश में सर्च अभियान चलाने की तैयारी है। जैश-ए-मोहम्मद के तीनों आतंकियों के नेपाल के रास्ते बिहार में घुसपैठ की बात सामने आ चुकी है। जिले के संवेदनशील जगहों पर नजर रखने को कहा गया है। मोतिहारी पुलिस ने तीनों आतंकियों पर इनाम की भी घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि भागलपुर से पहले भी आतंकियों का कनेक्शन सामने आ चुका है। पिछले साल इशाकचक का नजरे सद्दाम जाली नोट के साथ मोतिहारी में पकड़ा गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...