भागलपुर, मई 23 -- भागलपुर। आगामी 11 जुलाई से शुरू हो रहे श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर शुक्रवार शाम समीक्षा भवन में डीएम की अध्यक्षता में बैठक होगी। बैठक में पिछले साल संपन्न मेला में की गई तैयारी पर चर्चा होगी। साथ पिछली बार जो खामियां उजागर हुईं थी, उसका शॉर्ट आउट करते हुए इस बार सुधार के निर्देश दिए जाएंगे। बता दें कि वर्ष 2024 में करीब सवा करोड़ कांवरिया ने सुल्तानगंज से गंगाजल भरा था। जो अब तक का रिकार्ड है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...