भागलपुर, जुलाई 26 -- भागलपुर। उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा शनिवार शाम करीब पांच बजे समीक्षा भवन में कृषि एवं खनन विभाग के कामकाज की समीक्षा करेंगे। इसको लेकर समीक्षा भवन को सजाया गया है। डिप्टी सीएम भागलपुर में पहली बार खनन विभाग के काम की समीक्षा करेंगे। इसको लेकर खनिज विकास पदाधिकारी महेश्वर पासवान द्वारा तमाम प्रतिवेदन तैयार किया जा रहा है। उधर, कृषि विभाग में भी यही हाल है। बता दें कि डिप्टी सीएम बिहार कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए सबौर आएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...