भागलपुर, जून 26 -- भागलपुर। श्रम संसाधन मंत्री व भागलपुर के प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह गुरुवार शाम संभावित बाढ़ की तैयारी की समीक्षा करेंगे। इसको लेकर तमाम विभागीय अधिकारियों को प्रतिवेदन के साथ समीक्षा भवन में शाम 4 बजे उपस्थित रहने को कहा गया है। बताया गया कि वे कुछ तटबंध और कटाव स्थलों का निरीक्षण भी करेंगे। इसको लेकर जल संसाधन विभाग के तमाम अभियंताओं को मौके पर रहने को कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...