भागलपुर, जून 19 -- भागलपुर। रवि के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट गुरुवार को पुलिस को मिल जाएगी। रिपोर्ट से उसकी मौत के कारण का पता चल सकेगा। सोमवार की देर रात तातारपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले रवि का शव बरारी इलाके से बरामद किया गया था। उसकी मां ने बेटे की हत्या का आरोप लगाकर केस दर्ज कराया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया है कि रवि परेशान होकर वहां आया था। दुकानदार ने उसे पानी भी पिलाया था। उसकी मौत पर संशय बना हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...