भागलपुर, मई 29 -- भागलपुर। अवैध हथियार के निर्माण और तस्करी पर रोक को लेकर पुलिस विशेष अभियान चलाएगी। एसएसपी हृदय कांत ने इसको लेकर सभी थानेदार व डीएसपी को निर्देश दिया है। जिन जगहों पर पहले मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ है उन जगहों पर विशेष नजर रहेगी। हथियार तस्करी में जेल भेजे गए आरोपियों की वर्तमान गतिविधि पर भी नजर रखने को कहा गया है। इस साल होने वाले चुनाव को देखते हुए अवैध हथियार की तस्करी पर रोक को लेकर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...