भागलपुर, अक्टूबर 8 -- भागलपुर। चुनाव को देखते हुए पुलिस की सख्ती बढ़ गई है। जिले भर में अवैध हथियार और शराब तस्करों के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश एसएसपी हृदय कांत ने दिया है। इसको लेकर सघन वाहन चेकिंग की जाएगी। वाहनों के डिक्की की भी जांच करने को कहा गया है। रोको-टोको अभियान चलाकर संदिग्धों को रोककर पूछताछ की जाएगी। चुनाव के दौरान नगदी इधर उधर करने की आशंका के बीच सख्ती के साथ जांच करने का निर्देश मुख्यालय ने दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...