भागलपुर, सितम्बर 2 -- भागलपुर। चुनाव को देखते हुए अवैध हथियार और शराब तस्करी पर रोक को लेकर पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चलाएगी। इस बात की आशंका जताई गई है कि चुनाव के दौरान हथियार और शराब की तस्करी बढ़ेगी। इसी को देखते हुए सघन जांच अभियान चलाने को कहा गया है। एसएसपी ने सभी थानेदार को अपने अपने क्षेत्र में जगह बदलकर जांच अभियान चलाने को कहा है। चार पहिया और दो पहिया वाहनों की डिक्की जांच करने को कहा गया है। संदिग्ध के दिखने पर उससे पूछताछ भी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...