भागलपुर, नवम्बर 7 -- भागलपुर। अवैध हथियार और नशीले पदार्थ की तस्करी पर रोक को लेकर पुलिस सभी थाना क्षेत्रों में सघन अभियान चला रही है। लोकल पुलिस के साथ ही केंद्रीय सशस्त्र पुलिस के जवान अभियान चला रहे हैं। शराब और ब्राउन शुगर की तस्करी को लेकर शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाई का निर्देश एसएसपी हृदय कांत ने दिया है। इसको लेकर वाहनों की भी जांच की जा रही है। चौक चौराहों और मुख्य सड़कों से गुजरने वाले वाहनों की डिक्की की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...