भागलपुर, अप्रैल 9 -- भागलपुर। जिला शिक्षा विभाग कार्यालय में टीआरई थ्री के सफल अभ्यर्थियों के बीच औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण किया जा रहा है। अभी दो दिन और यहां औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाएगा। दरअसल, ये अभ्यर्थी पूर्व में औपबंधिक नियुक्ति पत्र लेने से वंचित रह गए थे। इधर, जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया जिन अभ्यर्थियों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र नहीं मिल सका है, वह एक-दो दिनों के अंदर विभागीय कार्यालय से ले सकते हैं। इसके अलावा सक्षमता वन और टू के वंचित विशिष्ट शिक्षकों को भी नियुक्ति पत्र वितरित किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...