भागलपुर, जून 13 -- भागलपुर। अपराध जनित संपत्ति की खोज पुलिस ने शुरू कर दी है। पुलिस मुख्यालय के आदेश के आलोक में एसएसपी हृदय कांत ने सभी थानेदारों को निर्देश दिया है। एसएसपी ने थानेदारों को उनके इलाके में कुख्यात अपराधियों के अपराध जनित संपत्ति का पता लगाने को कहा है। थाना स्तर से चिन्हित संपत्ति को जब्त करने का प्रस्ताव जिला मुख्यालय को भेजा जाएगा और वहां से रिपोर्ट तैयार कर पुलिस मुख्यालय को भेज दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...