भागलपुर, जुलाई 27 -- भागलपुर। अपराधियों की गिरफ्तारी और लंबित वारंट का निष्पादन जल्दी करने को लेकर एसएसपी हृदय कांत ने अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों को निर्देश दिया है। विभिन्न थानों में दर्ज हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट जैसे मामलों में फरार अपराधियों की गिरफ्तारी जल्दी करने को कहा गया है। चुनाव को देखते हुए लंबित वारंट का भी समय पर निष्पादन जरूरी बताया है। इसमें लापरवाही करने वाले पदाधिकारियों को चिन्हित कर कार्रवाई की बात कही गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...