भागलपुर, दिसम्बर 5 -- भागलपुर। जोगसर थाना क्षेत्र में भवन अंचल के अधीक्षण अभियंता के सरकारी आवास में चोरी मामले में पुलिस आरोपियों की पहचान नहीं कर सकी है। घटना को लेकर अभियंता नवल किशोर प्रसाद ने जोगसर थाना में केस दर्ज कराया है। उन्होंने बताया था कि विभागीय कार्य को लेकर वे पटना गए थे और इधर उनके सरकारी आवास में चोरी हो गई। उनके आवास से सोने के आभूषण और नगदी चोर उड़ा ले गए। घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी के फुटेज को भी पुलिस ने खंगाला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...