भागलपुर, जून 14 -- भागलपुर। भीखनपुर रेल गुमटी संख्या 1,2 पर अतिक्रमण हटाने के लिए रेलवे की टीम शनिवार को माइकिंग किया। रेलवे की टीम लगातार लोगों से संपर्क कर अतिक्रमण हटाने के लिए आग्रह कर रहे हैं। अतिक्रमण हटाने का स्थानीय लोगों के द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है। अतिक्रमण कर रहने वाले लोग बरसात तक खाली नहीं करने की मांग कर रहे हैं। लेकिन इस रेलवे की टीम हर हाल में अतिक्रमण खाली कराने के मूड में है। आरपीएफ की टीम नियमित रूप से गश्त कर रही है। ताकि हटाए गए अतिक्रमण पर दोबारा घर नहीं बन पाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...