भागलपुर, मार्च 10 -- भागलपुर : अतिक्रमण से बचाव को निगम ने शुरू की कवायद भागलपुर, वरीय संवाददाता शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सड़कों पर पीली लाइन खींची जाने की प्रक्रिया की शुरू की जाएगी। इसको लेकर जिला प्रशासन, नगर निगम समेत व फुटकर विक्रेता संघ के साथ बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि पीली लाइन के अंदर फुटकर विक्रेता अपनी दुकानें लगाएंगे। वहीं एक दुकान से दूसरी की दूरी करीब 10 फीट रहेगी। इसको लेकर निगम की टीम मार्किंग करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...