भागलपुर, अगस्त 1 -- भागलपुर। गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के बाद पहले चरण के तहत सूची प्रकाशित हो गई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि इस कार्यक्रम के बाद 2,44,612 वोटर के नाम काटे गए। हालांकि, कोई वैध मतदाता यदि सबूत के साथ बीएलओ से मिलेंगे तो उनका नाम दोबारा जोड़ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 21,55,802 मतदाता पुनरीक्षण के बाद मौजूद मिले। इसमें 11,10,558 पुरुष और 10,45,237 महिला है। इस सर्वेक्षण में 18 साल के नए मतदाता 36,549, बुजुर्ग मतदाता 12,002 और पीडब्ल्यूडी मतदाता 20,684 मिले हैं। डीएम ने बताया कि बूथ की संख्या भी 415 बढ़ा है। अब अधिकतम 1200 वोटर ही एक बूथ पर होंगे। अब कुल 2678 बूथ बनाए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...