भागलपुर, नवम्बर 10 -- भागलपुर। मतदान को लेकर भागलपुर के सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों को उनके संबंधित थाना में निश्चित रूप से शस्त्र सत्यापन कराने को कहा गया था लेकिन कुछ शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों ने आदेश की अवहेलना करते हुए शस्त्रों का सत्यापन नहीं कराया। जिसकी रिपोर्ट एसएसपी और नवगछिया एसपी ने डीएम को दी। डीएम ने निलंबन या रद्दीकरण के प्रस्ताव के आधार पर कार्रवाई करते हुए 170 शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों की अनुज्ञप्ति तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जबकि दो का रद्द किया गया है। जिला दंडाधिकारी ने रद्द अनुज्ञप्ति वाले का शस्त्र जब्त करने संबंधित थाना में जमा कराने का निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...