भागलपुर, जुलाई 2 -- भागलपुर। तीन दिन बाद 05 जुलाई को स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में जन औषधि केंद्र खुल जाएगा। भारतीय जन औषधि परियोजना के अंतर्गत जन औषधि केंद्र खोला जा रहा है। औषधि केंद्र खुलने से यात्रियों सहित आसपास के लोगों को सस्ती दवाएं मिलने लग जाएंगी। जन औषधि केंद्र में जेनेरिक दवाइयों की कीमत ब्रांडेड अंग्रेजी दवाइयों से काफी सस्ती होंगी। रेलवे अधिकारी ने बताया कि सस्ती और विश्वसनीय दवाएं कम कीमत पर मिल सके, इसके लिए केंद्र सरकार ने भारतीय जन औषधि परियोजना को स्टेशन पर भी लागू किया है। बाजार में मिल रही नामी कंपनी की दवाओं के मुकाबले 90 फीसदी तक सस्ती होती हैं। रेलवे बोर्ड ने इस प्रोजेक्ट पर चरणबद्ध तरीके से काम करने का फैसला किया है। भागलपुर रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में खुलने वाला औषधि केंद्र जीरोमाइल निवासी पिंकी कुमार...