भागलपुर, नवम्बर 8 -- भागलपुर। हवाई अड्डा मैदान के रनवे पर शनिवार की सुबह-सुबह दो हेलीकॉप्टर की लैंडिंग हुई। एक हेलीकॉप्टर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का था तो दूसरा बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का। रघुवर दास भागलपुर में चुनावी सभा के लिए आए हैं। वे पत्रकारों को संबोधित करेंगे। डिप्टी सीएम शुक्रवार रात भागलपुर में ही रुके थे। उन्हें ले जाने के लिए दूसरा हेलीकॉप्टर आया था। हेलीकॉप्टर की सुरक्षा के लिए भारी संख्या में पुलिस बलों और दमकल को रनवे के पास लगाया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...