भागलपुर, दिसम्बर 23 -- भागलपुर। राजस्व विभाग के मामले में भागलपुर की स्थिति चिंताजनक है। आधे से अधिक अंचलाधिकारियों का परफॉर्मेंस उम्मीद से काफी कम पाई गई है। विभाग ने इसको लेकर चिंता जताते हुए पेंडिंग कामों को पूरा करने की नई जिम्मेदारी दी है। इस्माईलपुर के सीओ का परफॉर्मेंस स्टेट में निचले पायदान पर है। इसको लेकर उन्हें उप मुख्यमंत्री सह राजस्व मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने भरी मीटिंग में चेतावनी भी दी थी। अब विभाग ने लो परफार्मेंस वालों को लक्ष्य पूरा करने का वक्त दिया है। एडीएम ने सभी सीओ को परफॉर्मेंस ठीक करने का निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...