भागलपुर, अगस्त 5 -- भागलपुर। सशक्त स्थायी समिति की बैठक को लेकर मंगलवार सुबह से ही नगर निगम कार्यालय में गहमा गहमी शुरू हो गई। इधर सुबह से सभी शाखाओं के प्रभारी अपने अपने विभाग की प्रस्तावित योजना और विगत दिनों बैठक में स्वीकृत योजनाओं पर हुई कार्रवाई की सूची तैयार करने में जुटे हुए थे। बताया जा रहा है कि मंगलवार को आयोजित सशक्त स्थायी समिति की बैठक में आगामी स्वतंत्रता दिवस को लेकर की जाने वाली तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...