भागलपुर, जुलाई 22 -- भागलपुर। विक्रमशिला पुल पर पिछले दस दिनों से लगातार जाम लग रहा है। जाम लगने के कारण गाड़ियों का काफिला कई किलोमीटर तक लगा रहा। सोमवार को देवघर जाने वाले कांवर की गाड़ी भी कई घंटों तक फंसा रहा। जाम के कारण कई कामकाजी लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जाम का आलम ये है कि देर रात को भी जाम लग रहा है। जाम के कारण विक्रमशिला पुल पर प्रतिदिन दबाव भी बढ़ रहा है। इस तरह के मामलों को लेकर यातायात पुलिस की टीम और स्थानीय पुलिस की टीम कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...